ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? | How To Start Blogging ? 2024

ब्लॉगिंग

इंटरनेट में लोकप्रियता के बाद ही आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से जुड़ भी रहे है, ब्लॉगिंग क्या होता है, ब्लॉग से कमाई, ब्लॉग कैसे बनाये, blogging kaise kare?

Table of Contents

Blogging Kaise Kare In Hindi

आज की डिजिटल दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट हमारे देश भारत में ही है जिसकी वजह से आज का समय सोशल मीडिया का है। सोशल मीडिया के इस युग में आज भारत के हर गांव तक इंटरनेट पहुंच गया है और आज बहुत से लोग यही सोचते है की इसी इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए ? इस इंटरनेट का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग भी पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका है। जिससे आप भी ऑनलाइन इंटरनेट से घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते है।

इंटरनेट में लोकप्रियता के बाद ही आजकल बहुत सारे लोग ब्लॉगिंग से जुड़ भी रहे है। लेकिन इसे शुरू करने से पहले एक सवाल सभी के मन में आता है की ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें | [How to Start Blogging]

तो अगर आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही मददगार होगा क्योकि आपको ब्लॉगिंग से जुडी बहुत सी जानकरी इस पोस्ट में मिलेगी जो आपके ब्लॉगिंग करियर के लिए बहुत ही मददगार होगा।

ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग क्या होता है?(What is Blogging in Hindi)

आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, तो सबसे पहले आपके मन में जरूर यह सवाल आएगा की ब्लॉगिंग क्या है और कैसे शुरू की जा सकती है या फिर अपना खुद का ब्लॉग कैसे शुरू करें? दरअसल ब्लॉगिंग एक प्रकार की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट की जाने वाली प्रक्रिया को कहते हैं जो किसी निश्चित विषय पर जानकारी प्रदान करती हैं। मतलब, जब हम किसी वेबसाइट पर ब्लॉग बनाते हैं, उसे डिजाइन करना, उसमें पोस्ट लिखना, लिंक बनाना, SEO करना और यह सब प्रक्रिया ब्लॉगिंग कहलाती है।

ब्लॉगिंग क्यो शुरू करे?

ब्लॉगिंग शुरू करने के हर किसी के अपने कारण होते है कुछ लोग ब्लॉगिंग सिर्फ इसलिए शुरू करते है क्युकी उनको अच्छा लगता है या फिर उनकी रूचि होती है, कुछ लोग प्रसिद्ध होने के लिए शुरू करते है तो वही कुछ लोग पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू करते हैं| वर्तमान समय में बहुत से लोग ब्लॉगिंग को अपने करियर के रूप में भी देखते है, जो एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

ब्लॉग कैसे बनाये?

ब्लॉगिंग पैसा कमाने का एक चतुर तरीका है। इस में कामयाब होने के बहुत से तरीके इंटरनेट पर अलग-अलग लोगो से जान सकते है लेकिन सबसे पहले आप ये जान लें समझ ले कि ऐसा कोई भी तरीका नहीं है जिससे आप रातों रात सफल हो जाये। इसमें काफी मेहनत लगती है और साथ ही आपको इसमें वक्त देना पड़ता है। इसमें आपको लगातार काम करना पड़ सकता है। आप लगातार सीखते रहिये और इसे अपनाते (Implement) करते रहिये।

ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले आपको अपना क्षेत्र चुनना होगा जिसमे आपकी दिलचस्पी हो और आप उसको अच्छे तरीके से वर्णन कर पाए। जैसे की आपको स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ज्यादा रूचि है या फिर Fashion में है या फिर ऐसा कोई क्षेत्र जो आपको पसंद हो। क्योकि जैसे आपको Fashion के बारे में लिखना अच्छा लगता है लेकिन इसके बावजूद आप फाइनेंस पर ब्लॉग बना रहे है तो आप इस विषय पर आप ज्यादा दिन तक नहीं लिख पाएंगे और आप इसे छोड़ देंगे|

कुछ क्षेत्र ये है जो आपको अपना विषय (Niche) चुनने में मदद करेंगे।

  • Sports
  • Finance
  • Fashion
  • Books
  • News
  • Beauty
  • Education
  • Lifestyle
  • Health
  • Pets & Animals
  • Food & Drink
  • Electronics
  • Motivation
  • Fitness
  • Loan
  • Science
  • Computers

ब्लॉगिंग

ब्लॉगिंग प्लेटफार्म (Blogging Platform)

आपको अपने चुने हुए विषय पर लिखने से पहले अपना ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनना होगा। इसमें अब सवाल यह आता है कि यह क्या है तो इसका जवाब है- यह वो प्लेटफार्म है जहाँ पर आपके पसंदीदा विषय पर ब्लॉग रन होगा। ब्लॉगिंग प्लेटफार्म के कुछ प्रकार Blogspot(Google), WordPress, Joomla, Blogger, Wix, Weebly और Squarespace है जहा से आप इन्हे खरीदकर इस्तेमाल कर सकते है|

यदि आप बिलकुल फ्री में बनाना चाहते है तो आपके लिए Blogger प्लेटफार्म आपके लिए सही रहेगा जिससे आप फ्री में अपना ब्लॉग रन कर पायंगे लेकिन इसमें ज्यादा कस्टमाइजेशन उपलब्ध नहीं है| अगर आपके पास थोड़ा बजट है तो आप WordPress पर अपना ब्लॉग बना सकते है क्योकि इसमें आपको फुल कस्टमाइजेशन मिलेगा.

ब्लॉग शुरू करने के लिए होस्टिंग व डोमेन

WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपके पास दो चीजे चाहिए, एक डोमेन (Domain) और दूसरा होस्टिंग (Hosting) और आजकल बहुत सारी कंपनी इंटरनेट पर उपलब्ध है जो ये दोनों आपको प्रदान करती है। यहां कुछ कंपनी है जहाँ से आप अपने ब्लॉग के लिए Domain और Hosting खरीद सकते है|

इसे भी पढ़े >>>> How To Make Money Online – Using ChatGPT

 

DOMAIN

  • NameCheap
  • com
  • Google Domains
  • Namesilo
  • DreamHost
  • GoDaddy

HOSTING

  • SiteGround
  • HostGator
  • Bluehost
  • A2 Hosting
  • Hostinger
  • DreamHost
  • GoDaddy

अगर आपने Domain और Hosting अलग-अलग कंपनी से ख़रीदा है तो आपको इन दोनों को आपस में कनेक्ट करना होगा। ये बहुत आसान है इसमें nameserver को कॉपी और पेस्ट करना होता है। आपको YouTube पर इसका tutorial भी मिल जायेगा। लेकिन अगर आपने Domain और Hosting को एक ही कंपनी से ख़रीदा है, तो आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ती।

ब्लॉग को सेटअप करना

अगला स्टेप है ब्लॉग सेटअप करना जिसमे आपको एक थीम लगानी है थीम आपको ऐसी चुननी होगी जो दिखने में आकर्षक हो| आपको एक बात ध्यान रखनी है जो थीम (Theme) अपने ब्लॉग पर लगाई है तो उसके साथ अपने आप ही Plugin install हो जाते है जिसे आपको delete नहीं करना है वरना आपकी साइट (Site) ब्रेक हो सकती है।

ब्लॉग अनुकूलन (Customize) करना

अपनी साइट पर Theme लगाने के बाद अगर आपको उसमे कुछ बदलाव करने है जिससे ये और भी आकर्षक लगे तो वो आप बहुत ही आसानी से कर सकते है क्योकि आपकी वेबसाइट या ब्लॉग जितनी आकर्षक दिखेगी उतने ही लोग आपके ब्लॉग पर ज्यादा देर तक रुकेंगे। इसके लिए आप Customize ऑप्शन में जा कर अपने हिसाब से बदलाव कर सकते है। इसमें आप पिक्चर (Image) भी लगा सकते है| थीम अनुकूलन (customization) के लिए आप  Elementor Plugin को भी Install कर सकते है जिससे यह आपका काम बहुत ही आसान कर देगा।

ब्लॉग के लिए भाषा चुनना

ऐसा जरूरी नहीं की आपको ब्लॉग इंग्लिश में ही लिखना है, आप अपने ब्लॉग को किसी भी भाषा में लिख सकते है। आप हिंदी, पंजाबी, कन्नड़, उर्दू किसी में भी लिख सकते हैं।

ब्लॉग में पोस्ट लिखना

पोस्ट की भाषा चुनने के बाद अब आपको अपनी पहली पोस्ट लिखनी है उसके लिए आपको अपने Dashborad में जाना है वहां Post ऑप्शन में जाकर New Post सेलेक्ट करना है उसके बाद अब आप अपना पोस्ट लिख सकते है जिस भी विषय पर आप लिखना चाहते है।आपको अपना पोस्ट सबसे अलग तरीके (Unique) से लिखना है लेकिन आपको ऐसा लिखना है जो आसान हो और यूजर को आसानी से समझ में आ जाये। इसे आकर्षक बनाने के लिए आप इसमें फोटो (Image) का भी इस्तेमाल कर सकते है |

 

ब्लॉगिंग

ब्लॉग ट्रैफिक को कैसे बढ़ाये

ब्लॉग के ट्रैफिक को बढ़ाने के लिए इसके SEO पर हमेशा ध्यान देना होगा। इसके लिए On-Page SEO, Off-Page SEO दोनों ही बहुत जरुरी हैं जिसके लिए आप Quora और Pinterest की मदद भी ले सकते है| इसके साथ ही आपको Keyword Research पर भी ध्यान देना होगा। आपके पोस्ट की गुणवत्ता (Quality) जितनी अच्छी होगी उतना ही आपकी पोस्ट को Google आगे और लोगो तक अनुशंसा (Recommend) करेगा।

Keyword Research करने के लिए कई तरह के Tool जैसे कि Ahrefs, Ubersuggest भी है जिनकी मदद से आप आसानी से Keyword Research कर सकते है| यह सब लंबे समय में आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

Google Search Console मे ब्लॉग को Index

जब आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिखने के बाद उसे अच्छे से डिजाइन कर लेते है तब आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console मे Submit करना होगा और साथ ही Sitemap भी add करना होगा। ये जितना मुश्किल सुनने में लगता है उतना भी आसान भी है| इसके लिए आपको YouTube पर बहुत से Tutorial मिल जायेंगे।

वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाइए

अपनी Website की Loading Speed जितनी कम समय की होगी उतना ही फायदा उसका आपको मिलेगा। Loading Speed का मतलब है जब कोई आपकी वेबसाइट या ब्लॉग को open करता है तो उसे खुलने में ज्यादा समय लग रहा है तो ऐसे में यूजर इतनी देर तक नहीं रुकेगा और वो चला जायेगा जिससे आपकी साइट का बाउंस रेट भी बढ़ जायेगा जोकि आपके लिए एक रेड फ्लैग साबित हो सकता है।

आपकी वेबसाइट 3-4 सेकंड में पूरी तरह से खुल जानी चाहिए लेकिन अगर इससे ज्यादा समय लग रहा है तो आपको इसे काम करना होगा। ऐसा करने के लिए आप ज्यादा Plugin को Install मत कीजिये बस वही Plugin रखने है जो जरूरत के हो। इसके आलावा आप वेबसाइट के स्पीड को बढ़ाने के लिए WP Rocket, Pingdom, और Google PageSpeed Insights जैसे Plugin भी खरीद सकते हैं।

 

ब्लॉगिंग

अपने प्रतिद्वंद्वी (Competitor) से सीखिए

कुछ समय तक पोस्ट लिखने के बाद एक समय ऐसा आता है जब लगता है कि अब मैं क्या लिखूंगा, मैं गलती ना कर दूँ या फिर क्या मेरा लिखा हुआ किसी को पसंद आ रहा है या नहीं। तो ऐसे सवालों के लिए आप अपने जो प्रतिद्वंद्वी (Competitor) है उनसे लगातार सीखते रहना होगा | अगर आपके प्रतिद्वंद्वी की पोस्ट को Google आगे अनुशंसा (Recommend) कर रहा है तो उनकी भाषा को देखिये उनसे सीखिए जिसके बाद थोड़े समय बाद आप खुद समझ जायेंगे की आपको कैसे और कब पोस्ट लिखनी है।

 

ब्लॉगिंग

ब्लॉग से कमाई (Blogging Se Paise Kaise Kamaye)

ब्लॉग से कमाई करने के लिए आपको अपनी साइट को मोनेटाइज (Monetize) करना होगा लेकिन ये आप तब करा सकते है जब करना है जब आपके  ट्रैफिक अच्छा आने लगे और आपके ब्लॉग पर आपके 40–50 पोस्ट Publish हो जाते है। अगर आपके  दिन के 50-100 यूजर आने लग जाए तो अपने ब्लॉग पर आप Ad Networks का इस्तेमाल कर सकते है। ब्लॉग से Earning करने का सबसे अच्छा तरीका Google AdSense है जो की एक Ad Network है, यह ब्लॉग्स पर कम Page View मे ज्यादा से ज्यादा आय (Revenue) उत्पन्न (Generate)करने मे मदद करता है इससे आप हर महीने अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

6 thoughts on “ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें ? | How To Start Blogging ? 2024”

  1. Pingback: https://theindustime.com/blogging-kaise-shuru-k...

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top