एक वक्त हुआ करता था जब कोई दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतेह करता था वाले तब उस व्यक्ति का देश-विदेश में खूब नाम होता था।

इसी वजह से बछेंद्री पाल, अवतार सिंह चीमा, एडमंड हिलरी और टेंग्जिंग नॉर्गे जैसे लोगों का नाम आज भी माउंट एवरेस्ट की चोटी पर गूंजता है।

लेकिन अब इस पहाड़ को भी लोगों ने अपना टूरिस्ट स्पॉट बना दिया गया है और यही वजह है की आए दिन लोग इसपर चढ़ते हैं और कचरा करते है।

हाल ही में नेपाली आर्मी ने माउंट एवरेस्ट की सफाई करी तो माउंट एवरेस्ट और हिमालय की चोटियों समेत उन्हें लगभग 11 टन कूड़ा मिला। साथ ही जो चीजें मिलीं, वो देखकर तो उनके होश ही उड़ गए।

सूत्रों के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की कचरे के साथ-साथ उन्हें माउंट एवरेस्ट की चोटी पर 4 लाशें और 1 कंकाल भी मिला है।

हिमालय और माउंट एवरेस्ट की चोटियों को साफ़ करने में नेपाली आर्मी को लगभग 55 दिन लग गये।

यह भी बताया जा रहा है की माउंट एवरेस्ट पर लगभग 50 टन कूड़ा और 200 से ज्यादा लाशें मौजूद हैं।

यह सब देखते हुए इस साल प्रशासन माउंट एवरेस्ट से कूड़े को कम करना चाहती है, ऐसे में कुछ वक्त पहले उन्होंने नियम बनाया था कि जो लोग भी पर्वत पर चढ़ेंगे, वो अपने साथ अपने कचरे को वापिस लेके आयंगे।

घर का नाम रामायणा और शादी कर रही हैं दूसरे धर्म में सोनाक्षी सिन्हा देखिये पूरी स्टोरी