नोएडा के सेक्टर 119 की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी में 75 फ्लैटों की रजिस्ट्री, 315 बायर्स को मिलेगा मालिकाना हक

एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी

नोएडा(संदीप सिंह): नोएडा विकास प्राधिकरण की सख्ती का असर अब दिखाई देने लगा है। सेक्टर 119 में स्थित एल्डिको इन्फास्ट्रक्चर एंड प्रोपर्टीज लिमिटेड की सोसाइटी एल्डिको आमंत्रण में शनिवार को आयोजित रजिस्ट्री कैंप में 75 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की गई। संपूर्ण बकाया राशि जमा कराने पर बिल्डर को 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री की अनुमति दी गई है।
बिल्डर ने कराया पूर्ण बकाया जमा
प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ लोकेश एम के निर्देश पर शनिवार को एल्डिको इन्फास्ट्रक्चर एण्ड प्रोपर्टीज को आवंटित ग्रुप हाउसिंग भूखंड जीएच-3, सी की एल्डिको आमंत्रण सोसाइटी के परिसर में रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया। इस प्रोजेक्ट में बिल्डर ने पूर्ण बकाया राशि जमा करा दी है। इसके बाद बिल्डर को OC और CC (क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) जारी कर दिया गया। इससे सोसाइटी में शेष बचे 315 फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो गया। पहले दिन कैंप में 75 फ्लैट बायर्स के पक्ष में रजिस्ट्री की गई। रजिस्ट्री कैंप में रजिस्ट्री कार्यालय के तीनों सर्किल के उप निबंधक पूरी टीम के साथ उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें – नियमों के उल्लंघन पर तीन बिल्डर परियोजनाओं के 13 टावर और अन्य संपत्तियां सील
अभी भी अधर में हजारों रजिस्ट्रियां
उल्लेखनीय है बिल्डरों द्वारा प्राधिकरण का बकाया जमा नहीं करने के कारण पूरे जिले में 10 हजार से अधिक रजिस्ट्रियां अभी भी अधर में लटकी हुईं हैं। इससे सरकार को भी राजस्व का लगभग 1311 करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। अकेले नोएडा विकास प्राधिकरण का बिल्डरों पर 10 हजार करोड़ से अधिक बकाया है। बिल्डर्स द्वारा बकाया नहीं चुकाने पर OC और CC (क्लीयरेंस सर्टिफिकेट) जारी नहीं किया जा रहा है। इसलिए रजिस्ट्रियों का रास्ता भी साफ नहीं है। जिन बिल्डरों ने बकाया की राशि को जमा करा दिया है अथवा आंशिक राशि जमा कराई है, उन्हें सीसी जारी कर दिया गया और कुछ की रजिस्ट्रियां का रास्ता साफ भी हुआ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top