नोएडा : मई-जून की तपती गर्मी, जुलाई—अगस्त की बारिश के बाद अब आपको सर्दी का इंतजार होगा। अब तैयार हो जाइए, ठिठुरा देने वाली सर्दी के लिए। मौसम विभाग की मानें तो इस बार नवंबर व दिसंबर में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ने की संभावना है। इसकी वजह ला नीना है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश में इस बार ठंड पिछले रिकार्ड तोड़ सकती है। दिवाली के बाद ठंड की शुरुआत हो जाएगी
दिसंबर में तेजी से लुढ़केगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, इस बार ठंड के सीजन में उत्तर भारत में सामान्य से अधिक सर्दी पड़ने की संभावना है। जिसके पीछे वजह ला नीना है। इस बार उत्तर प्रदेश में भी कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। नवंबर की शुरुआत से प्रदेश में हल्की ठंड महसूस होने शुरू जाएगी। नवंबर में तापमान धीरे-धीरे नीचे लुढ़केगा। दिसंबर-जनवरी के माह में तापमान तेजी से कम होगा और ठंड में इजाफा होगा।
अक्टूबर में उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश
आईएमडी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में 24 अक्टूबर से पूर्वी हिस्से में मौसम के बदलने की संभावना जताई गई है। दिन में धूप का सामना करना पड़ सकता है, जबकि रात में हल्की-हल्की ठंड का एहसास हो सकता है। सोमवार को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान भी साफ रहेगा।
इसे भी पढ़ें – “सोरखा का आर्ष कन्या गुरुकुल बंद: सरकारी जमीन पर अवैध संचालन के कारण लिया गया निर्णय”
कई क्षेत्रों में गरज-चमक संग बारिश की संभावना
आंचलिक विज्ञान केंद्र लखनऊ, के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान मौसम साफ रहने वाला है। पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने की बात कही जा रही है। 22 और 23 अक्टूबर को यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में मौसम शुष्क रहने के आसार जताए गए हैं। वहीं, 24 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलेगा। पश्चिमी यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा. हापुड़, बागपत, शामली में मौसम साफ रहेगा, लेकिन इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं
मौसम विज्ञानी ने बताया कि सोमवार को छोड़कर अगले दो दिन प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। उसके बाद पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, इस अवधि में पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। वहीं, रविवार को नौएड, गौतमबुद्ध नगर में 31.3 डिसे तापमान रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रहा। मुजफ्फरनगर में 18.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। साथ ही मेरठ में 19.5℃, नजीबाबाद में 19℃, गाजीपुर में 19℃ और अयोध्या में 19℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। IMD के अनुसार अगले 5 दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव आने के आसार नहीं है.