लखीमपुर का विधायक थप्पड़कांड : फजीहत के बाद भाजपा ने थप्पड़बाज वकील और उनकी पत्नी को दिखाया बाहर का रास्ता
लखनऊ(संदीप कुमार) : विधायक योगेश वर्मा थप्पड़ कांड को लेकर भाजपा ने फजीहत के बाद आखिर कठोर कदम उठा लिया। विधायक को सरेआम थप्पड़ जड़ने के आरोपी वकील अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को अनुशासनहीनता का हवाला देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया।
भाजपा दामन साफ रखना चाहती है
विधायक योगेश वर्मा ने इस मामले को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें सारे वाकये से अवगत कराया। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने का मुख्यमंत्री से अनुरोध किया। FIR के बारे में उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, परंतु मुलाकात के कुछ ही घंटों के बाद अवधेश सिंह, उनकी पत्नी पुष्पा सिंह, अनिल यादव और ज्योति शुक्ला को पार्टी से निष्कासित करने का आदेश जारी हो गया। निष्कासन लैटर पर पार्टी महासचिव के साइन हैं।
चुनाव के लेकर हुआ था विवाद
उल्लेखनीय है कि 10 अक्टूबर को अर्बन कोआपरेटिव बैंक चुनाव के लिए पर्चा भरने के दौरान भाजपा विधायक योगेश वर्मा को निवर्तमान अध्यक्ष एवं भाजपा नेता पुष्पा सिंह और उनके पति तथा लखीमपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश सिंह ने सरेआम थप्पड़ जड़ दिए थे। इसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। और विधायक को थप्पड़ मारे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने अवधेश सिंहऔर उनकी पत्नी से स्पष्टीकरम मांगा था।
इसे भी पढ़े – यूपी की 9 और देशभर की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा
एक-दूसरे पर लगाए आरोप
विधायक योगेश वर्मा का आरोप था कि पुष्पा सिंह के पति अवधेश सिंह ने मिलकर चुनाव सूची को फड़वा दिया था। जिससे चुनाव स्थगित हो जाए। उधर, पुष्पा सिंह ने सार्वजनिक तौर पर बयान में कहा कि अगर चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी थी तो इसकी शिकायत चुनाव अधिकारी से की जानी चाहिए थी, लेकिन विधायक वहां दबंगई कर रहे थे। विधायक ने सदस्य हैं और न ही डेलीगेट, वह किस हैसियत से चुनाव में दखलंदाजी के लिए पहुंचे थे।
दरअसल, भाजपा इस मामले में उस समय और ज्यादा सक्रिय नजर आई, जब सपा ने भी विधायक के हक में बयान देकर इस राजनीतिक विवाद को नया और जातीय रंग देने का प्रयास किया। विधायक योगेश वर्मा पिछड़े वर्ग से आते हैं, जबकि पुष्पा सिंह और उनके पति सवर्ण हैं और काफी दबंग माने जाते हैं।