प्राधिकरण सीईओ की कार्रवाई: गंदगी पर ठेकेदार पर 5 लाख का जुर्माना, हेल्थ इंस्पेक्टर का वेतन रोका

प्राधिकरण सीईओ की कार्रवाई

नोएडा: नोएडा विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने सोमवार को अफसरों की टीम के साथ शहर का भ्रमण किया। इस दौरान सेक्टर 105 के निरीक्षण में सीएनजी पंप के निकट गंदगी पाए जाने पर ठेकेदार पर पांच लाख रुपये जुर्माना ठोंका गया, जबकि स्वास्थ्य निरीक्षक राकेश कुमार का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
सामुदायिक शौचालयों का संचालन बाह्य विज्ञापन कराएं
प्राधिकरण के सीईओ के साथ जनस्वास्थ्य विभाग के महाप्रबंधक एसपी सिंह और उपमहाप्रबंधक सिविल विजय रावल थे। सेक्टर 105 में सीएनसी पंप के निकट गंदगी पाए जाने पर सीईओ ने ठेकेदार न्यू मॉडर्न प्रालि पर पांच लाख जुर्माना करने और हेल्थ इंस्पेक्टर राकेश कुमार का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों एवं यूरिनल्स का संचालन बाह्य विज्ञापन के माध्यम से कराए जाने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सेक्टर 104 में एटीएस हेमलेट सोसाइटी के सामने सर्विस रोड पर सीवर पानी एकत्रित होने पर उन्होंने तत्काल निकासी और सीवर की सफाई कराने को कहा।

इसे भी पढ़ें – सर्दी से बचने के करें इंतजाम: नवंबर, दिसंबर और जनवरी में सामान्य से अधिक ठंड की चेतावनी
सर्विस रोड की हालत खस्ता, उग आई घास
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे के अधिकांश स्थलों पर दोनों सर्विस रोड की हालत काफी खस्ता है। यहां ऊंची-ऊंची खास उग आई है। सेक्टर 105 व 108 के सेंट्रल वर्ज पर पेंटिंग खराब पाई गई। मेट्रो डीएससी रोड से सलारपुर तक के मार्ग पर गंदगी की भरमार मिली। मुख्य सिंचाई नालों में फ्लोटिंग मैटेरियल पे जाने पर सफाई कराने और मौके की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
गंदगी मिलने पर सफाई सुपरवाइजरों व दो सफाई कर्मी हटाए
पराग डेयरी चौरारे पर गंदगी पर सफाई के निर्देश दिए गए। सेक्टर 80 में सफाई कार्य में लापरवाही पाए जाने पर सुपरवाइजर मनोज कुमार व राहुल कुमार, सफाई कर्मचीर जसवंत एवं प्रमोद कुमार की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। जबकि जनस्वास्थ्य दितीय के सहायक परियोजना अभियंता सुशील कुमार के प्रतिकूल प्रविष्टी व वेतन रोकने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनस्वा, द्वीतय के जेई विकास शर्मा को वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top