22 मार्च से शुरू होने वाले नए सीजन IPL 2024 में विराट, रोहित, शुभमन, यशस्वी, ऋतुराज में से कौन ऑरेंज कैप का हकदार हो सकता है? आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े.
भारत में क्रिकेट का त्यौहार माना जाने वाला सीजन IPL का ही होता है जो हर साल बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है जहां 10 टीम्स एक ट्रॉफी के लिए लड़ती हुई नजर आएँगी और इस साल ये त्यौहार 22 मार्च से चेन्नई और बैंगलोर के मैच के साथ शुरू होने वाला है और इसी के साथ नए सीजन IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस भी शुरू हो जाएगी| लेकिन इस बार देखना यह होगा की इस रेस के दावेदार कौन-कौन है और क्या कोई नया चेहरा भी इस रेस में भाग ले सकता है या फिर पुराने धुरंधर ही अपनी पकड़ को मजबूत बनाये रखेंगे|
शुभमन गिल
IPL 2024 में ऑरेंज कैप की इस रेस में सबसे पहले जो नाम सामने आ रहा है वह IPL 2023 के ऑरेंज कैप होल्डर शुभमन गिल का है जिनका IPL 2023 में बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा था जिसमे इन्होने 59.33 के औसत से 17 मैच खेलकर 890 रन बनाये थे| इस सीजन में इनके 3 शतक और 4 अर्धशतक भी शामिल थे जिसकी मदद से इन्होने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी| 2024 के सीजन से पहले से ही शुभमन बहुत अच्छी लय में नजर आ रहे है और इस बार शुभमन गुजरात की कप्तानी भी करने वाले है|
यशस्वी जयसवाल
ऑरेंज कैप की इस रेस में अगला नाम यशस्वी का सामने आ रहा है जिनका बल्ला आजकल खूंखार रूप में है और हर तरह के फॉर्मेट में यह युवा बल्लेबाज रन बनाने से नहीं चूक रहा है| IPL 2023 की बात करे तो जयसवाल ने 14 मैचों में 48.07 के औसत से 625 रन बनाये थे और इस साल इंग्लैंड के साथ हुई टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाये है जिससे पता चलता है कि ये युवा बल्लेबाज भी इस रेस में पीछे नहीं है|
जॉस बटलर
भारत के साथ-साथ विदेशी बल्लेबाज भी ऑरेंज कैप की इस रेस में शामिल है जिनमे से सबसे पहले नाम निकलकर आता है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जॉस बटलर का हालांकि IPL 2023 में बटलर कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए थे लेकिन IPL 2022 में बटलर ने 17 मैचों में 863 रन जड़े थे जिससे पता चलता है कि इस बल्लेबाज को हल्के में लेना विरोधी टीम को कभी भी भारी पड़ सकता है|
विराट कोहली
IPL में ऑरेंज कैप की बात हो और सोशल मीडिया पर क्रिकेट जगत से पूरी दुनिया के सबसे ज्यादा प्रशंसक रखने वाले क्रिकेट के किंग कोहली का नाम न आये ऐसा तो हो ही नहीं सकता और जैसे फॉर्म में विराट इस बार है उसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का अपना ही रिकॉर्ड (973 रन) तोड़कर इस बार विराट भी इस कैप को फिर से अपने नाम कर सकते है|
ऋतुराज गायकवाड़
IPL 2024 में ऑरेंज कैप की इस रेस में 5वें नंबर पर नाम सामने आता है गायकवाड़ का जो 2023 में एक बड़े खिलाड़ी के रूप में निकलकर सामने आये थे| गायकवाड़ ने IPL 2023 सीजन में 16 मैचों में 42.14 की औसत से 590 रन बनाये थे| एमएस धोनी के साथ-साथ पूरी चेन्नई को एक बार फिर से इस ओपनर बल्लेबाज से काफी उम्मीदें होंगी जिस पर अपने खेल के दम पर यह खिलाडी पूरा उतरने का दम भी रखता है|
फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और RCB के वर्तमान कप्तान भी IPL 2024 में ऑरेंज कैप की इस रेस में पूरी तरह से शामिल हैं| ये बल्लेबाज मैदान पर अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है जिसकी वजह से कभी-कभी यह अपने दम पर ही पूरी बाजी पलटने का दमखम रखते है| क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस की माने तो इस साल ये साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकता है|
रोहित शर्मा
IPL 2024 में ऑरेंज कैप की रेस में हम अपने सलामी बल्लेबाज और भारत के कप्तान रोहित शर्मा को कैसे भूल सकते है जिन्होंने वर्ल्डकप 2023 में अपनी ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था जिसे कोई भी भुला नहीं सकता| इस समय के सबसे ख़तरनाक बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा भी इस रेस में शामिल है और इस बार रोहित के ऊपर मुंबई इंडियंस की कप्तानी का भार भी नहीं रहेगा तो ऐसे में ये बल्लेबाज और भी ख़तरनाक साबित हो सकता है|
Pingback: RCB VS CSK: Chennai's Explosive Victory In The First Match - Theindustime