नोएडा: चार वर्षीय मासूम बच्ची से डिजिटल रेप मामले में अभिभावकों के भारी दबाव के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने आखिरकर सेक्टर 27 में स्थित कैंब्रिज स्कूल की प्रिंसिपल और हेड मिस्ट्रेट को हटा दिया गया। मैनेजमेंट ने कहा कि अभिभावकों की ओर से जितनी भी जायज मांगे हैं, सभी पर गंभीरता से विचार करके उन पर अमल किया जाएगा। इस मामले में प्रशासन का रूख भी काफी कठोर रहा। जांच गठित कमेटी भी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेगी।
प्रिंसिपल की लापरवाही सामने आई
कैंब्रिज स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विक्रम रॉय ने अभिभावकों और जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट की कई घंटे चली बैठक के बाद स्कूल की प्रिंसिपल प्रीति सिरोही और हेड मिस्ट्रेस को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। विक्रम रॉय काफी फजीहत होने के बाद स्वयं प्रेस के सामने आए और यह घोषणा की। प्रिंसिपल प्रीति सिरोही पर इस पूरे प्रकरण में काफी गंभीर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे थे।
स्कूल चेयरमैन के चेहरे पर झलकी बदहवासी
कैंब्रिज स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन विक्रम रॉय के चेहरे पर इस पूरे प्रकरण को लेकर हवाईयां उड़ रही थीं। जब वह प्रेस के समक्ष बयान दे रहे थे, उनकी शर्ट के ऊपर का बटन खुला था, जो उनकी बदहवाशी की खुद गवाही दे रहा था। उनके बयान से महसूस हो रहा है कि वह प्रिंसिपल को हटाने का यह फैसला काफी दबाव और मजबूरी के कारण ले रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि इस मामले में लापरवाही हुई। साथ ही कहा कि अभिभावकों के साथ हुई बैठक में जितने भी मामले उठाए गए, वह सभी से सैद्धांतिक रूप से सहमत हैं और स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए जितने भी कदम उठाए जा सकते हैं, वह उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह भी निर्णय लिया गया है कि स्कूल में पुरुष कर्मचारियों को आने की तभी इजाजत होगी, जब बच्चों की छुट्टी हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें – सेक्टर 27 स्थित कैंब्रिज स्कूल में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद अभिभावकों ने गेट पर प्रदर्शन कर हंगामा किया।
अभिभावकों की सभी मांग उचित व जायज
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्मवीर सिंह ने कहा कि बैठक के दौरान अभिभावकों की ओर से उठाए गए सभी मसलों पर काफी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। अभिभावकों की एक मांग थी कि उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज उपलब्ध कराई जाएं। लेकिन यह तकनीकी मामला है, इस पर स्कूल प्रबंधन के साथ बैठकर आपसी सहमति बनाई जा सकती है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डीएमद्वारा इस मामले को लेकर गठित कमेटी अपनी रिपोर्ट शीघ्र सौंप देगी। नए प्रिंसिपल की नियुक्ति भी एक सप्ताह के भीतर हो जाएगी।
क्या था मामला
उल्लेखनीय है कि मासूम बच्ची के साथ डिजिटल रेप की घटना आई थी सामने अभिभावक थे नाराज बैठक में कमेटी में शामिल शिक्षा विभाग के अधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहे। सेक्टर 27 के कैंब्रिज स्कूल में मासूम बच्ची के साथ हुआ था डिजिटल रेप। भारी संख्या में अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन भी किया था।