आपने अपने घरवालों से कई ऐसी चीज़े सुनी होंगी जैसे कि उलटी चप्पल मत रखो, खाली कैंची मत चलाओ या झाड़ू पर पैर मत लगाओ।

हमारे सनातन धर्म में इन सब चीज़ो को बहुत माना जाता है। आज हम बात करंगे कि आखिर दूध पीकर बाहर क्यों नहीं जाना चाहिए?

पारम्परिक मान्यताओं के अनुसार, ऐसा माना जाता हैं कि दूध और सफेद मिठाई चन्द्रमा कि प्रतिनिधि होते हैं।

और जबकि जो चौक या चौराहा जो होते है वो राहु का प्रतिनिधि माना जाता हैं।

शास्त्रों के अनुसार चन्द्रमा और राहु को एक दूसरे का दुश्मन माना जाता हैं और जब ये दोनों मिलते हैं तो व्यक्ति पर नकरात्मक प्रभाव पड़ता हैं।

इसलिए जब भी कोई दूध पीकर बाहर जाता हैं तो चौराहे पर वास करने वाली नकरात्मक शक्तियां उस पर हावी हो जाती है और व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का आना शुरू हो जाता है।

तो जब कभी भी अगर आप घर से बाहर जाते हैं तो थोड़ा नमकीन अवश्य खालें।

ऐसी ही अपने धर्म और शास्त्रों से जुडी बातें जानने के लिये बने रहिये theindustime.com के साथ।