Amazon नदी दुनिया कि दूसरी सबसे बड़े नदी हैं। इस नदी कि लम्बाई 64,000 किलोमीटर है।

आज हम आपको बतायेंगे कि आखिर क्यों नहीं बन पा रहा है पुल Amazon नदी पर।

Amazon नदी पर पुल ना बनने का सबसे बड़ा कारण यहाँ का मौसम। जब मौसम साफ़ होता है तो नदी कि चौड़ाई काफी कम होती हैं लेकिन बारिश के दौरान इसकी चौड़ाई 10 से 20 गुना बढ़ जाती है।

तो इस नदी कि चौड़ाई कभी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है और कभी कम हो जाती है तो इस वजह से यह नहीं समझ आता की पुल बनाने कि शुरुवात कहाँ से कि जाये।

इसके अलवा Amazon नदी के किनारे कि मिट्टी काफी मुलायम है मतलब कि अगर यहाँ पुल बन भी गया तो बारिश में एक झटके में पुल टूट जायेगा अगर ऐसा हुआ तो वहाँ सैकड़ो लोगों की मौत हो जाएगी।

Amazon नदी पर पुल ना बनने का कारण वहाँ के लोग भी है। वहाँ के लोग नदी को नाव के जरिये पार करते हैं अगर पुल बना तो उनसे उनका रोजगार छूट जायेगा।

Amazon नदी पर पुल अगर बनाया जाता है तो इससे पर्यावरण को बहुत ज्यादा नुकसान होगा, क्योंकि पुल बनाते वक़्त वहाँ के पेड़ काटे जायँगे जो कि पर्यावरण के लिये ठीक नहीं है।

यह भी जाने कि आखिर कौन हैं Connaught Place  का मालिक?