TV सीरियल में हम सभी किरदारों को अपनी जिंदगी से इतना जोड़ लेते है कि वह सभी किरदार हमे वास्तविक लगने लगते हैं फिर चाहे वो खड़ूस सास हो या संस्कारी बहु।
TV सीरियल में कई बहुओं को ऐसी खड़ूस सास मिली जिनसे हम भी कहीं ना कहीं उनसे नफरत करते हैं। आइये मिलवाते है आपको ऐसी सास से।
उषा नाडकर्णी सीरियल पवित्र रिश्ता में अर्चना कि सास बनी उषा ने अर्चना कि नाक में दम करके रखा हुआ था। उन्होंने अपना किरदार बहुत अच्छे तरीके से निभाया था।
रूपल पटेल साथ निभाना साथिया सीरियल में इन्होंने गोपी बहु के नाक में दम करके हुआ था, लेकिन वह गोपी बहु को प्यार भी उतना ही करती थी।
अल्पना बूच सीरियल अनुपमा में अल्पना बूच ने अनुपमा कि सास का किरादर निभाया था। इन्होंने ने भी कम दम नहीं किया हुआ है अनुपमा कि नाक में।
नीलु वाघेला दिया और बाती हम सीरियल में भाबो का किरदार निभाने वाली नीलु जी ने एक खड़ूस सास का किरदार बहुत अच्छे से निभाया है। अपनी बहुओं को बिलकुल कंट्रोल में रखा हुआ हैं।
सुधा चन्द्रन सुधा चन्द्रन जी नागिन सीरियल में सास का ऐसा रोल निभाया है कि दर्शकों के दिल में डर पैदा कर दिया है।