रात में सपने सभी को आते हैं और इन सपनो का कुछ ना कुछ मतलब भी जरूर होता है। कुछ सपने शुभ होते है और कुछ अशुभ।
स्वप्न शास्त्र के अनुसार कुछ सपनो का देखना अशुभ माना जाता है, अगर आपको ऐसे सपने नजर आते है रात में तो हो जाये सावधान। आइये जानते है ऐसे कौन से हैं वो सपने।
1. सपने में ऊचाई से गिरना। स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर आप खुद को ऊचाई से गिरते हुए देखते हैं तो यह आपके लिए एक अशुभ संकेत है। इसका मतलब है की भविष्य में आप पर कोई बड़ी विपदा आने वाली है और साथ ही आप का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता हैं।
2. बच्चे को रोते हुए देखना। यदि आप किसी नवजात शिशु को रोते हुए देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप अपने जीवन में एक दर्दनाक क्षण का सामना करने वाले हैं। साथ ही आपके घर में किसी बड़ी बीमारी के संकेत भी हैं।
3. सपने में कैंची देखना। स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में आप कैंची को देखते हैं या चलाते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत है। इसका मतलब है कि आपके दांपत्य जीवन में कुछ परेशानी आ सकती हैं।
4. सपने में मृत व्यक्ति को देखना। स्वप्न शास्त्र के अनुसार मृत परिजनों का बार-बार सपने में आने का अर्थ है कि उनकी आत्मा भटक रही है और उन्हें मुक्ति नहीं मिल पा रही है।
5. बालों का झड़ना। सपने में बाल झड़ने का मतलब है कि आप की कोई सबसे कीमती वस्तु टूट या फिर चोरी हो सकती है। इससे आप मानसिक, भावनात्मक अशांति और तनाव का सामना कर सकते हैं।
ऐसी ही और रोचक तथ्यों और धर्म से जुडी बातें जानने के लिए जुड़े रहे theindustime.com से।