साउथ के जाने-माने एक्टर राम चरण ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है।
राम चरण को एक्टर के साथ-साथ अभिनेता प्रतिष्ठित प्रोड्यूसर और देश के सबसे अमीर सितारों में से एक माना जाता हैं।
वहीं अगर देखा जाये तो इनकी धर्मपत्नी उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) के पास भी धन-दौलत की कमी नहीं हैं।
उपासना कामिनेनी ना केवल राम चरण की पत्नी हैं, बल्कि वह 77,000 करोड़ रुपये के एक विशाल बिज़नेस एम्पायर की उत्तराधिकारी हैं।
उपासना चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल (Apollo Hospital) के चेयरमैन डॉक्टर प्रताप सी. रेड्डी के साथ काम करती हैं। उनकी माँ शोभना कामिनेनी अपोलो हैल्थकेयर की मुखिया हैं।
उपासना कंपनी के विभिन्न-विभिन्न कारोबारों में बड़ी भूमिका निभाती हैं, उपासना अपोलो हॉस्पिटल की CSR विंग की वाईस चेयरमैन हैं।
राम चरण और उपासना कामिनेनी की कुल नेट वर्थ इनकम 2500 करोड़ से भी ज्यादा हैं।