आमिर खान के करियर की सभी फिल्मों में से एक फिल्म है 'जो जीता वही सिकंदर' जो की शायद ही किसी ने ना देखीं हो।
इस मूवी ने अपने 31 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म को तब के जमाने में ऑडियंस से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था और आज भी लोगों को ये मूवी देखना बेहद पसंद है।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में फराह खान ने इस फिल्म से जुड़े एक सिन के बारे में खुलासा किया है जो की बेहद मजेदार हैं।
इस फिल्म में एक गाना हैं "पहला नशा" जिसकी कोरियोग्राफर फराह खान थी और जो की आमिर खान, आयशा जुल्का और पूजा बेदी पर फिल्माया गाना था।
फराह ने बताया कि इस गाने के एक दृश्य में पूजा बेदी को एक कार पर खड़ा होना था और किसी स्टाफ सदस्य को पंखे की मदद से नीचे से उनकी स्कर्ट उड़ानी थी।
फराह ने इंटरव्यू में बताया की, 'पूजा बेदी को मर्लिन मुनरो स्टाइल में शूट करने का आइडिया मेरा था। मैंने पूजा से कहा कि जब पंखा चले, तो तुम अपनी स्कर्ट नीचे कर लेना।
पहले शॉट में एक स्पॉट बॉय पंखा पकड़े हुए खड़ा हुआ था। जब पंखा चालू हुआ, तो पूजा बेदी ने अपनी स्कर्ट को निचे नहीं किया। ये सब देख स्पॉट बॉय बेहोश हो गया।
फराह खान ने बताया कि पूजा बेदी बिलकुल बिंदास थीं उन्हें इस सिन से कोई फरक नहीं पड़ा। उन्हें जैसे इस बात की कोई परवाह ही नहीं थी कि क्या हुआ।