आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था.आज हम नजर डालेंगे आईपीएल इतिहास के पांच ऐसे लम्हों पर, जिसे शायद फैंस कभी भूल पाएं.
1. जब कीरोन पोलार्ड ने अपने मुंह पर बांधी पट्टी.यह वाक्या आईपीएल 2015 का है. कीरोन पोलार्ड नाराज हो गए थे क्रिस गेल से और अपने मुंह पर पट्टी बांध ली थी.
2. जब डेविड वार्नर ने कीरोन पोलार्ड को दिया प्लाइंग किस.यह वाक्या आईपीएल 2014 का है. मैच के दौरान दोनों खिलाड़ी के बीच स्लेजिंग हुई... फिर डेविड वार्नर ने कीरोन पोलार्ड को फ्लाइंग किस दिया था.
3. जब क्रिस गेल और युवराज सिंह आमने-सामने हो गए!आईपीएल 2015 में क्रिस गेल आरसीबी के लिए खेल रहे थे, तब युवराज सिंह ने मजाकिया अंदाज में क्रिस गेल को बैट दिखाया... यूनिवर्स बॉस भी मजाकिया मूड में युवराज सिंह को जवाब देने के लिए तैयार थे.
4. विराट कोहली और आरसीबी के खिलाड़ियों ने किया जमकर किया भांगड़ा.विराट कोहली और क्रिस गेल के अलावा आरसीबी के बाकी खिलाड़ियों ने जमकर भांगड़ा किया था.
5. कीरोन पोलार्ड और डीजे ब्रॉवो के बीच आपसी जंग.आईपीएल 2013 में कीरोन पोलार्ड को आउट करने के बाद ड्वेन ब्रॉवो ने उनके सामने जमकर डांस किया.