क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसकी लोकप्रियता हर दिन बढ़ती चली जा रही है। इस खेल को सबसे ज्यादा पसंद किये जाने की सबसे बड़ी वजह है इसमें बनने वाले रिकार्ड्स। आज हम आपको बतायंगे 5 ऐसे क्रिकेट रिकॉर्ड जिनका टूटना असंभव है। 

5. एक वनडे मैच में 8 विकेट।  श्रीलंका के तेज गेंदबाज़ चामिंडा वास ने ज़िंबाबवे के खिलाफ खतरनाक गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। वास का ये रिकॉर्ड 21 सालों से अभी तक कोई दूसरा गेंदबाज़ नहीं तोड़ पाया हैं। 

4. एक टेस्ट मैच में 19 विकेट। 1956 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बिच खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्पिनर जिम लेकर ने दोनों परियों में कुल 19 विकेट लिए थे। इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए किसी भी बॉलर को एक टेस्ट मैच में कुल 20 विकेट लेने पड़ेंगे जो की नामुमकिन है।

3. रोहित शर्मा की वनडे में खेली गई 264 रनों की पारी। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में रोहित शर्मा ने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौंके और 9 छक्कों की मदद से 264 रन बनाये थे।

2. सुनील नरेन ने सुपर ओवर में दिए 0 रन। वेस्टइंडीज के सुनील नरेन 2014 में कैरेबियन प्रीमियर लीग मैच में खेलते हुए टी20 में पहला सुपर ओवर फेंकने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बने।

1. वनडे करियर में 18 हजार से ज्यादा रन। सचिन ने अपने करियर में 463 मुकाबले खेले थे। जिसमे उन्होंने 44.83 की शानदार औसत से  18426 रन बनाये थे। सचिन के इस रिकॉर्ड के आस-पास भी तक कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ नहीं है।