पहलवान विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका, पेरिस ओलंपिक के फाइनल मुकाबले से हुईं बाहर
दिल्ली : भारतीय पहलवान विनेश फोगट को अधिक वजन के कारण महिला कुश्ती 50 किग्रा से अयोग्य घोषित कर दिया गया। अब वह फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगी। इस तरह भारत एक निश्चित पदक से वंचित हो गया है। उन्हें बुधवार को गोल्ड के लिए कुश्ती लड़नी थी।
विनेश का वजन मात्र 123 ग्राम अधिक निकला
समाचार एजेंसियों की खबर के मुताबिक, 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में खेलना थी। उनका वजन वजन 50 किग्रा से अधिक निकला। बुधवार सुबह जब उनका वजन नापा गया तो वह 50 किलो 123 ग्राम निकाला। इसके बाद उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस फैसले से विनेश फोगाट के गांव में सन्नाटा पसर गया। उनके पति रोने लगे। भारतीय ओलंपिक संघ भी इससे अवाक है।
इसे भी पढ़ें: शेख हसीना ने 15 साल तक राजनीतिक पर राज करने के बाद छोड़ा देश?
ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान थी
पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले पहलवान विनेश फोगाट को तगड़ा झटका लगा है। उन्हें अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। मंगलवार को उन्होंने सेमीफाइनल में क्यूबा की लोपेज गुजमान को 5-0 से हराया था। वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थीं