दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा से झुलसा उप्र का बहराइच, दुकानें फूंकी, लाठियां लहराई, पुलिस बेबस

दुर्गा पूजा

दुर्गा पूजा समाचार बहराइच(उत्तर प्रदेश) : बहराइच(Bahraich) के महराजगंज क्षेत्र में हिंसा भड़कने से स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है। हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने हालात काबू करने के लिए टियर गैस छोड़। महाराजगंज के पास राजी चौराहे पर जमकर आगजनी हुई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कारवाई करने के आदेश दिए हैं। बवाल में एक युवक की जान चली गई। आरोप है कि रामगोपाल मिश्रा की पिटाई के बाद गोली मारकर हत्या की गई। पूरे इलाके में अघोषित कर्फ्यू लगा है। पुलिस और पीएसी भी तैनात है।

दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल

हिंसा की घटनाओं के बीच ग्रामीण लाठी-डंडों के साथ सड़कों पर उतर आए हैं। तनावभरे माहौल में पुलिस लोगों से संयम बरतने की अपील कर रही है, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं हो रहा है। कई स्थानों पर आगजनी और पथराव की घटनाएं हुईं हैं। पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है और जिले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

छह पुलिसकर्मी सस्पेंड

हिंसा की घटना के बाद इस मामले में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिए हैं। सोमवार को हिंसा की ताजा घटनाओं में कुछ युवकों ने दुकानों में आग लगा दी, जिसके बाद स्थिति और भयावह नजर आई। आगजनी से इलाके में डर का माहौल है। दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दे चुके हैं।

दुकानों में तोड़फोड़, गाड़ियों में आगजनी

हिंसक भीड़ वाहनों और दुकानों में आग लगा रही है। साथ ही तोड़फोड़ की जा रही है। हालांकि पुलिस स्थिति को संभालने में लगी है। जैसे ही बाजार में घुसते हैं, वहां दुकानों में तोड़फोड़ नजर आ रही है। गाड़ी में आग की लपटें दहक रही है। सैलून की कुर्सियां भी तोड़ी गई है। जल रही गाड़ी से ब्लास्ट की आवाज किसी को भी डरा देगी। स्थानीय लोग हाथों में हथियार लिए हुए हैं और वो प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े: मुंबई अंडरवर्ल्ड पर कब्जा और धाक जमाना चाहता है अपराध का नया ‘सरताज’ लॉरेंस बिश्नोई

कैसे हुई हिंसा की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को जिस मार्ग से दुर्गा प्रतिमा जा रही थी, इसी दौरान रास्ते में झंडा लगाने और डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ। जो बढ़ता चला गया, इस दौरान पथराव हुआ और फायरिंग भी हुई। इस हंगामे में एक शख्स रामगोपाल मिश्रा की मौत हो गई। जिसके बाद हंगामा और बढ़ गया। फिर इलाके में जमकर तोड़फोड़ हुई, बाइकों को तोड़ दिया गया। रास्ते में तोड़ी गई बाइक के पार्टस बिखेर हुए हैं। हालात इतने भयावह बन गए कि पूरी रात पुलिसवाले मौजूद रहे, जिसके बाद से शुरू हुआ अघोषित कर्फ्यू अभी तक जारी है। इस इलाके में पहले भी छोटी-छोटी घटनाएं हो चुकी है, लेकिन ऐसा तनाव यहां पहले कभी नहीं पसरा. अब वीडियो क्लिप के आधार पर लोगों की पहचान कर कार्रवाई हो रही है।

चुन-चुन कर जलाईं दुकानें

इस वक्त इलाके में हालात बेहद खराब हैं। चुन-चुन कर दुकानें जलाई जा रही है। हीरो के पूरे शोरूम में आ लगा दी. सारी बाइक जल चुकी है। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस छोड़ी गई, जो भी सामने आया पुलिस ने लाठीचार्ज करके भगाया। लोग काफी हिंसक हो गए. बगल में ही अस्पताल जल गया है।

मूर्ति विसर्जन बिना रुकावट के हो

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन का कार्य बिना किसी रुकावट के जारी रहना चाहिए और धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराया जाए। उन्होंने जनता को सुरक्षा की गारंटी देते हुए प्रशासन व पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजदूगी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जिनकी लापरवाही से इस प्रकार की घटना घटित हुई, उनकी पहचान की जाए और उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *